महा आघाडी सरकार ही बदलेगी औरंगाबाद का नाम

Only Maha Aghadi government will change the name of Aurangabad
महा आघाडी सरकार ही बदलेगी औरंगाबाद का नाम
शिवसेना का दावा महा आघाडी सरकार ही बदलेगी औरंगाबाद का नाम

डिजिट डेस्क, मुंबई। महाविकास आघाडी सरकार के शासनकाल में ही औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर किया जाएगा। विधान परिषद में शिवसेना सदस्य अंबादास दानवे ने यह दावा किया है। मंगलवार को सदन में साल 2022-23 के बजट पर चर्चा के दौरान दानवे कहा कि भाजपा की ओर से लगातार औरंगाबाद का नाम बदलने का मुद्दा उठाया जा रहा है। लेकिन जब साल 2014 में भाजपा सत्ता में आई थी तब उसे पांच सालों तक औरंगाबाद का नाम बदलने की याद नहीं आई। दानवे ने दावा किया कि शिवसेना ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग की थी। लेकिन फडणवीस ने शिवसेना की मांग को स्वीकार नहीं किया था। पर अब महाविकास आघाड़ी सरकार के शासन में ही औरंगाबाद का नाम बदलकर 'संभाजीनगर' किया जाएगा। दानवे ने कहा किडेढ़ साल पहले राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में औरंगाबाद के चिकलठाण स्थित हवाई अड्डे को 'छत्रपति संभाजी महाराज' का नाम देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसके बाद महाविकास आघाड़ी सरकार ने इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा था। लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव के संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।दानवे ने कहा कि राज्य सरकार को औरंगाबाद से पुणे रेल मार्ग परियोजना के लिए भूमिअधिग्रहण करने का फैसला करना चाहिए। इससे केंद्र सरकार इस रेल परियोजना के लिए मंजूरी दे सकती है। क्योंकि इस बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे के बीच चर्चा हो चुकी है। दानवे ने कहा कि राज्य सरकार को बजट में मराठवाड़ा वाटर ग्रिड परियोजना के लिए ज्यादा निधि का प्रावधान करना चाहिए था। दानवे ने कहा कि भाजपा सरकार के समय औरंगाबाद में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर बनाने की घोषणा की थी। लेकिन इस स्कूल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। इसलिए सरकार को यह स्कूल बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। 

 

Created On :   15 March 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story