डोर-टू-डोर कचरा  कलेक्शन की राशि जमा करने वाले सीनियर सिटीजन को ही मिलेगी जलशुल्क पर छूट

Only senior citizens who deposit door-to-door waste collection amount will get water tax rebate
डोर-टू-डोर कचरा  कलेक्शन की राशि जमा करने वाले सीनियर सिटीजन को ही मिलेगी जलशुल्क पर छूट
डोर-टू-डोर कचरा  कलेक्शन की राशि जमा करने वाले सीनियर सिटीजन को ही मिलेगी जलशुल्क पर छूट

किस्तों में राशि जमा कर वैध कराए जा सकेंगे नगर निगम के नल कनेक्शन
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नगर निगम के रिकार्ड में 1 लाख 40 हजार वैध नल कनेक्शनधारी दर्ज हैं जिसमें से पिछले वित्तीय वर्ष में केवल 60 हजार लोगों ने जलशुल्क जमा किया था। शहर में अवैध नल कनेक्शनों की संख्या 10 हजार के ऊपर है जिसे वैध कराने का अभियान चलाया जा रहा है। नल वैध कराने के लिए एक मुश्त 12 हजार 40 रुपयों की राशि जमा करनी होती है, बहुत से लोगों के लिए यह बड़ी रकम होती है इसलिए वे नल ही कटवा लेतेे हैं। अब निगम ने ऐसे लोगों के लिए किस्त योजना शुरू की है और नल को वैध कराते वक्त केवल 7040 रुपए ही लिए जाएँगे, बाकी की रकम उनके जलशुल्क खाते में दर्ज करा दी जाएगी। इसके साथ ही निगम ने एक और निर्णय लिया है कि सीनियर सिटीजन को जलशुल्क में तभी छूट मिलेगी जब वे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का सालाना शुल्क 360 रुपए जमा करेंगे। 
बड़ी रकम होने के कारण एक बार में जमा करने से लोग बचते हैं इसलिए अब निगम ने किस्त योजना लागू की है। जो भी नागरिक अवैध नलों को वैध कराना चाहते हैं वे 31 अक्टूबर तक योजना का लाभ ले सकते हैं। 
510 की छूट चाहिए तो जमा करो 360 रुपए - नगर निगम ने एक तरह से सीनियर सिटीजन की छूट पर भी डाका डाल दिया है। सीनियर सिटीजन को जलशुल्क में 25 फीसदी की छूट प्रदान की जाती है। ताजा आदेश में कहा गया है कि उन्हें 25 फीसदी यानी 510 रुपयों की छूट तभी मिलेगी जब वे डोर टू डोर कचरा कलेक्शन शुल्क के सालाना 360 रुपए जमा करेंगे।  करीब 18 हजार सीनियर सिटीजन इस छूट का लाभ ले रहे हैं। शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था पूरी तरह से काम नहीं कर रही है इसलिए लोग इसका टैक्स नहीं देते हैं। 

Created On :   3 Sept 2020 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story