- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बोर्ड परीक्षाओं में शामिल...
बोर्ड परीक्षाओं में शामिल विद्यार्थियों का अंतिम परिणाम ही होगा मान्य
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी व हायर सेकेंडरी व्यावसायिक विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। ये दिशा निर्देश जिले के सभी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को भेज दिए गए हैं। इसमें जिक्र है कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का अंतिम परीक्षा परिणाम ही मान्य किया जाएगा। यदि कोई विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में पास है और अंक सुधार हेतु विशेष परीक्षा में शामिल हुआ है और विशेष परीक्षा में वह एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हो जाता है तो उसका अंतिम परिणाम पात्रता अनुसार अनुत्तीर्ण होगा और छात्र को अनुत्तीण या फिर पूरक की अंकसूची प्रदान की जाएगी। विशेष परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को वर्तमान परिणाम की अंकसूची मुद्रित नहीं की जाएगी। वहीं ऐसे प्रकरण जिनमें विद्यार्थियों का प्रवेश सूची में नाम दर्ज है किन्तु उन्होंने परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है एवं शुल्क भी जमा नहीं किया है ऐसे छात्र 1 अगस्त से 8 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 9 सौ रुपए शुल्क जमा कर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
Created On :   28 July 2021 5:45 PM IST