ओपन बुक एग्जाम - कॉपियाँ जमा करने न लगे भीड़ इसलिए हर सब्जेक्ट की परीक्षाओं के बीच अंतराल 

Open Book Exam - The crowd does not start collecting copies, so there is a gap between the examinations
ओपन बुक एग्जाम - कॉपियाँ जमा करने न लगे भीड़ इसलिए हर सब्जेक्ट की परीक्षाओं के बीच अंतराल 
ओपन बुक एग्जाम - कॉपियाँ जमा करने न लगे भीड़ इसलिए हर सब्जेक्ट की परीक्षाओं के बीच अंतराल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विवि ओपन बुक एग्जाम कराने जा रहा है। विवि ने परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। घोषित टाइम टेबल के मुताबिक भिन्न-भिन्न विषयों की परीक्षा के लिए वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड करने के दिनों में कम से कम दो दिनों का अंतराल रखा गया है। इसी तरह कॉपियों के संग्रहण की भी तिथियाँ अलग-अलग निर्धारित की गई है।
ऐसा है परीक्षा का शेड्यूल
 स्नातक बीकॉम, बीबीए, बीसीए व बीकॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों के िलए 12 जून को प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएँगे। ऐसे विद्यार्थी 15 जून से 17 जून तक संग्रहण केन्द्रों में कॉपियाँ जमा कर सकेंगे। अग्रणी महाविद्यालय में डाक से 21 जून तक कॉपियाँ जमा कर पाएँगे।  स्नातक बीएससी, बीएचएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र 14 जून को अपलोड होंगे, कॉपियाँ संग्रहण 18 से 20 जून तक होगा। स्नातक बीए तृतीय वर्ष के प्रश्न पत्र 16 जून को अपलोड होंगे, विद्यार्थी 21 जून तक कॉपियाँ जमा कर सकेंगे, डाक से 26 जून तक भेज सकेंगे।  बीएड, बीएड साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलबी षष्टम सेमेस्टर, बीएएलएलबी दशम सेमेस्टर के प्रश्न पत्र 25 जून को अपलोड किए जाएँगे, कॉपियाँ 30 जून से 2 जुलाई तक जमा होंगी।
 

Created On :   4 Jun 2021 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story