- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ओपन बुक - रादुविवि की परीक्षाएँ आज...
ओपन बुक - रादुविवि की परीक्षाएँ आज से शुरू - स्नातक अंतिम वर्ष के बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स विषयों के प्रश्न पत्र होंगे अपलोड
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विवि की ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएँ आज से शुरू होने जा रही हैं। सबसे पहले स्नातक अंितम वर्ष के बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स विषयों के प्रश्न पत्र आज विवि की वेबसाइट पर अपलोड होंगे। परीक्षार्थियों को 15 से 17 जून तक ए-4 साइज की कॉपियों में उत्तर लिखकर जमा करना होगा। इसके लिए परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विषयवार अपनी कॉपियों के ऊपर एक-एक प्रोफार्मा का प्रिंट लगाना होगा। विद्यार्थी ये प्रोफार्म विवि की वेबसाइट से अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद 14 जून को स्नातक बीएससी, बीएचएससी अंितम वर्ष के प्रश्न पत्र अपलोड होंगे, जिनकी कॉपियों को संबंधित कॉलेजों में जमा करने की तिथि 18 से 20 जून रखी गई है।
मातागुजरी की परीक्षाएँ 14 जून से
मातागुजरी महिला महाविद्यालय की ओपन बुक परीक्षाएँ 14 जून से शुरू होने जा रही हैं। इसमें स्नातक बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए तृतीय वर्ष के प्रश्न पत्र 14 जून को अपलोड किए जाएँगे। महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका संग्रहण 21 व 22 जून को होगा। बीएससी, बीसीए तृतीय वर्ष के प्रश्न पत्र 16 जून को अपलोड होंगे, कॉपियाँ 23, 24 जून को जमा होंगी। बीए तृतीय वर्ष के प्रश्न पत्र 18 जून को अपलोड होंगे एवं उत्तर पुस्तिकाएँ 25 जून को जमा होंगी। एमएससी, एमकॉम, एमए चतुर्थ सेमेस्टर, पीजीडीसीए िद्वतीय सेमेस्टर के प्रश्न पत्र 22 जून को अपलोड होंगे, कॉपियाँ 26 जून को जमा होंगी।
Created On :   12 Jun 2021 5:37 PM IST