- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- खुलेआम घूम रहा दुराचार का आरोपी -...
खुलेआम घूम रहा दुराचार का आरोपी - दे रहा पीडि़ता को धमकी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । देश में दुराचार की आए दिन हो रहीं घटनाओं से जिले की पुलिस सबक नहीं ले रही है। गोहलपुर थानांतर्गत एक पीडि़ता लगातार पुलिस से दुराचार के आरोपी की गिरफ्तारी की माँग कर रही है, लेकिन पुलिस है कि आँखें मँूदे हुए है। इधर आरोपी के रिश्तेदारों ने पीडि़ता को धमकाना शुरू कर दिया है। पीडि़ता ने बताया कि दुराचार का आरोपी कटरा आनंद नगर निवासी फैजल खान पिछले डेढ़ महीने से खुलेआम घूम रहा है। पीडि़ता को अरोपी के रिश्तेदार और दोस्त लगातार धमका रहे हैं और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीडि़ता द्वारा सीएम हैल्पलाइन में शिकायत करने के बाद आनन-फानन में एसपी ने फैजल पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया है। लेकिन, लोगों ने आरोपी के बारे में पुलिस को सूचित भी किया, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम है। पीडि़ता ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की माँग की है।
पुराने विवाद पर बका व लाठियों से हमला
पनागर थानांतर्गत कंदराखेड़ा में पुराने विवाद को लेकर बका व लाठियाँ चल गईं। कंदराखेड़ा निवासी संदीप शर्मा 29 वर्षीय ने शुक्रवार को पनागर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 12.30 बजे गुड्डु यादव के घर से वह लौट रहा था, जैसे ही धर्मशाला के पास वह पहुँचा तभी वहाँ पर कृष्णा यादव, रूपलाल यादव, गोविन्द यादव तथा राहुल यादव मिले और पुराने विवाद को लेकर अचानक बका एवं लाठियों से उस पर हमला कर दिया। वह किसी तरह उनके चंगुल से बचकर साथी गुड्डू के घर पहुँचा तो आरोपियों ने वहाँ भी पहुँचकर तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। चारों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   7 Dec 2019 1:37 PM IST