बस स्टैंड पर दिनदहाड़े फायरिंग, अवैध शराब को लेकर हुई वारदात

Openly firing for liquor smuggling at bus stand in jabalpur 
बस स्टैंड पर दिनदहाड़े फायरिंग, अवैध शराब को लेकर हुई वारदात
बस स्टैंड पर दिनदहाड़े फायरिंग, अवैध शराब को लेकर हुई वारदात

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा बस स्टैण्ड में सुबह करीब 11 बजे बाइक सवारों द्वारा मारपीट एवं देसी कट्टे से हवाई फायर किये जाने से सनसनी मच गई। बस स्टैण्ड क्षेत्र में गोलीबारी से भगदड़ मच गई और वहां मौजूद लोग दुकानों में अंदर घुस गए। अनेक लोग तो वहां पर मौजूद बस मेें चढ़ गए। गोली चलाने वाला युवक एवं उसके अन्य दो साथी बाइक में भाग निकले। इस दौरान पान खा रहा बेलखेड़ा थाने का एक हवलदार भी बस स्टैण्ड में मौजूद था, लेकिन उसने न तो गोली चलाने वाले को रोका और  न उसे पकडऩे की कोशिश की, बल्कि उक्त हवलदार चुपचाप यह कहते हुए वहां से निकल गया कि वह अभी ड्यूटी पर नहीं है। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्त क्षेत्र बस स्टैण्ड में खुलेआम गोलीबारी की घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि गोलीबारी की घटना दो गुटों में अवैध शराब के धंधे में वर्चस्व को लेकर की जाना बतायी गई है। इस मामले में एक पक्ष के कूड़ाकला निवासी अभिषेक सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है िक वह बस स्टैण्ड के पास होटल में नाश्ता कर रहा था तभी वहां पर सुंदरादेही निवासी अज्जू सिंह लोधी पहुंचा और उसने पहले तो अभिषेक के साथ गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी और जब उसे पकडऩे की कोशिश की गई तो वह हवाई फायर करते हुए भाग निकला।
समिति अध्यक्ष की गोली लगने से मौत में आरोपी की तलाश
कटंगा में दुर्गा समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र बर्मन की गोली लगने से हुई मौत के मामले में गोरखपुर पुलिस ने नीलेश केवट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से फरार आरोपी नीलेश केवट की तलाश की जा रही है। बॉडी बिल्डर नीलेश केवट ने रविवार को अपरान्ह 4 बजे के करीब दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हवाई फायर किये थे। यह हवाई फायर अवैध माउजर से किये गए थे। दो फायर के बाद एक गोली माउजर में ही फंसने के कारण जब नीलेश माउजर को जमीन पर ठोंक रहा था, तभी उसमें फंसी गोली निकलकर शैलेन्द्र बर्मन के कमर में लगी। गोली उसकी किडनी में जाकर फंस गई, जिसके कारण खून का प्रवाह नहीं रुक सका और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

 

Created On :   3 Oct 2017 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story