नॉन इंटर कनेक्टिविटी के कार्य से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

Operation of trains will be affected due to the work of non-interconnectivity
नॉन इंटर कनेक्टिविटी के कार्य से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
गोंदिया नॉन इंटर कनेक्टिविटी के कार्य से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे(दपूमरे) के दाघोरा स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए दाघोरा स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने से दाघोरा स्टेशन चौथी लाइन से जुड़ जाएगा। जिससे परिचालन तथा यात्री सुविधाओं में और वृद्धि होगी। यह कार्य 11 से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। रेल विकास से संबधित इस कार्य के लिए ट्रेनों का परिचालन अल्पकालिक बाधित रहेगा एवं इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। फलस्वरूप, कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के लिए न्यूनतम ट्रेनों को केवल एक दिन के लिए रद्द किया गया है। जिससे यात्रियों को कम परेशानी का सामना करना पड़े। प्रभावित होने वाली गाड़ियों में 12 दिसंबर को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से चलने वाली 02864/ 08263 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर, टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली 18109/ 18110 टाटानगर- इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू स्पेशल पैसेंजर, 13 दिसंबर को झारसुगुडा से चलने वाली 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी। इसी प्रकार 11 दिसंबर को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 3 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना किया जाएगा।
 

दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 4 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना किया जाएगा। योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को 5 घंटे देरी रवाना किया जाएगा। जबकि 11 दिसंबर को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में 6 घंटे 30 मिनिट, 12 दिसंबर को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को सम्बलपुर-हिमगीर सेक्शन में 2 घंटे 30 मिनिट, हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा- मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिरि सेक्शन में 4 घंटे 30 मिनिट, 11 दिसंबर को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को भुसावल-जामगा सेक्शन में 5 घंटे 15 मिनिट, पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पूरी - झारसुगुडा सेक्शन में 5 घंटे 30 मिनिट नियंत्रित किया जाएगा।

Created On :   11 Dec 2022 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story