- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑपरेशन मुस्कान तृतीय : लावारिस...
ऑपरेशन मुस्कान तृतीय : लावारिस बच्चों को मिला नया आशियाना

डिजिटल डेस्क,कटनी। लावारिस, गुमशुदा एवं भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों के पुर्नवास के लिए शासन ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह की अवधि में मुस्कान तृतीय अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जिले में कुल 141 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद उन्हें वापस घर भेजा गया।
दरअसल पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विशेष किशोर पुलिस इकाई सहित जिले की सभी थाना पुलिस ने इस अभियान में बच्चों के पुर्नवास के लिए कोशिश की। मुस्कान तृतीय अभियान के तहत जिले में 141 लावारिस, गुमशुदा व भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें 77 बालक तथा 64 बालिकाएं शामिल हैं। इनमें से 2 ऐसे बालक भी मिले जिनके लापता होने पर अपहरण का मामला दर्ज है। वहीं इन 141 बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। जिनमें से 99 के घर का पता कर बच्चों को घर वापस भेज दिया गया।
रेलवे स्टेशन से मिले सर्वाधिक बच्चे
विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी एएसआई अश्वनी यादव ने बताया कि 42 बच्चों को जिले के विभिन्न आश्रय गृहों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 67 बच्चे विभिन्न रेलवे स्टेशनों से रेस्क्यू किए गए जबकि दो बच्चे बस स्टैंड, 47 सड़कों से तथा 25 को अन्य स्थानों से रेस्क्यू किया गया था। गौरतलब है कि इस अभियान के तहत सर्वाधिक 74 बच्चों को महिला थाना पुलिस ने रेस्क्यू किया है।
Created On :   12 Aug 2017 8:17 AM IST