टीम पहुँची तो दुकान खुली छोड़कर भागा संचालक

Operator left the shop open when the team reached
टीम पहुँची तो दुकान खुली छोड़कर भागा संचालक
टीम पहुँची तो दुकान खुली छोड़कर भागा संचालक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली खाद और कीटनाशक की जाँच करने टीम पहुँच रही है जिससे खाद-बीज की दुकानों के संचालकों में हड़कंप है। पाटन क्षेत्र में जब टीम एक दुकान पर पहुँची तो संचालक दुकान खुली छोड़कर ही भाग गया। बहुत देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो टीम ने दुकान को सील कर दिया है। खजरी खिरिया में नकली खाद एवं कीटनाशक की फैक्ट्री के पकड़े जाने के बाद जिले में जाँच की जा  रही है। पाटन के इफको बाजार नाम के किसान केंद्र पर जब राजस्व, पुलिस एवं कृषि विभाग की टीम पहुँची तो संचालक दुकान खुली छोड़कर नदारद हो गया। संचालक से कोई संपर्क न होने से यह माना जा रहा है कि यहाँ पर भी अनियमितता की जा रही थी, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी एवं पुलिस विभाग से आसिफ इकबाल व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव ने फर्टिलाइजर पेस्टिसाइड एक्ट के अंतर्गत दुकान को सील कर दिया।

 

Created On :   26 Dec 2020 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story