- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कॉलेजों में उपस्थिति रजिस्टर पर...
कॉलेजों में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने का किया विरोध
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कॉलेजों के उपस्थिति रजिस्टर पर सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों से हस्ताक्षर कराने का विरोध किया है। संघ ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर इस प्रक्रिया को बंद कराने की माँग की है। संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रो. अरुण शुक्ल, डॉ. टीआर नायडू और डॉ. राजेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा है कि कॉलेजों में रोटेशन सिस्टम के अनुसार 30 प्रतिशत प्राध्यापकों और कर्मचारियों को कॉलेजों में बुलाया जाए।
अब मोबाइल एप से भरे जाएँगे 9वीं से लेकर 12वीं तक के फार्म
स्कूलों में अब 9वीं से लेकर 12वीं तक के परीक्षा और नामांकन फार्म मोबाइल एप से भराए जाएँगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह जिम्मेदारी स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों को सौंपी है। अभी तक इन कक्षाओं के परीक्षा और नामांकन फार्म एमपी ऑनलाइन के पोर्टल से भराए जाते थे। मोबाइल एप से फार्म भराए जाने से छात्रों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
Created On :   7 Aug 2020 6:55 PM IST