- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा...
हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा स्कूल एसोसिएशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार की ओर से स्कूल फीस में 15 प्रतिशत कटौती के खिलाफ महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टीज एसोसिएशन (मेस्टा) बाम्बे होईकोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर करेगा। मेस्टा के संस्थापक अध्यक्ष संजय तायडे पाटील ने कहा कि सरकार के स्कूल फीस में 15 प्रतिशत कटौती का आदेश को लेकर राज्य के सभी इंग्लिश मीडियम स्कूलों का विरोध है। हमें 15 प्रतिशत फीस माफी का फैसला स्वीकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को स्कूल फीस में कटौती करने का अधिकार नहीं है। सरकार के शासनादेश में हर बिन्दु पर होईकोर्ट की अवमानना की गई है। सरकार ने कहा है कि जिन बच्चों ने फीस नहीं जमा की है उनकी ऑनलाइन पढ़ाई और परीक्षा को न रोका जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गत दिनों आदेश दिया है कि स्कूल फीस न भरने वाले विद्यार्थियों को स्कूल से निकाला जा सकता है।
Created On :   13 Aug 2021 11:34 AM IST