- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सरकारी कर्मियों के सेवानिवृत्ति आयु...
सरकारी कर्मियों के सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 60 साल करने की मांग का विरोध क्यों

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ की प्रदेश सरकार के सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल से बढ़ाकर 60 साल करने की मांग का एक सरकारी अधिकारी ने विरोध किया है। बुधवार को राज्य सरकार के जलसंसाधन विभाग के सह सचिव सतीश जोंधले ने राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव को पत्र लिखकर सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल कायम रखने की मांग की है। इसके पहले महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने 19 सितंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलकर सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 साल करने की मांग की थी। लेकिन अब जलसंसाधन विभाग के सह सचिव जोंधले ने राजपत्रित अधिकारी महासंघ की मांग का विरोध किया है। जोंधले ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि वर्तमान में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल है। राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 साल करने की मांग की है। लेकिन राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी अधिक हैं। युवाओं के बीच सरकारी सेवाओं में कम अवसर मिलने के कारण निराशा है। इसको देखते हुए मुझे सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाना उचित नहीं लगता है। इसलिए सेवानिवृत्ति की आयु 58 साल बरकरार रखी जाए। जोंधले के इस पत्र पर राजपत्रित अधिकारी महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी डी कुलथे ने पलटवार किया है। दैनिक भास्कर से बातचीत में कुलथे ने कहा कि जोंधले ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में व्यक्तिगत विचार रखे हैं। उनकी इस भूमिका से राजपत्रित अधिकारी महासंघ सहमत नहीं हैं। हम पिछले कई सालों से सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की मांग करते आए हैं। मगर हर बार जोंधले लोकप्रियता हासिल करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखकर हमारी मांग का विरोध करते हैं। कुलथे ने कहा कि देश के 25 राज्यों ने सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 साल कर दिया है। इसलिए हमने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में राज्य के सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिए थे। कुलथे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने के बारे में उचित फैसला करेंगे।
Created On :   21 Sept 2022 9:16 PM IST