महानगर में 4 जगह बनेंगे ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन
इसके अलावा महानगर में शीघ्र ही चार स्थानों पर ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन खुलेंगे। मौसम विभाग की तरफ से इसके लिए हरी झंडी मिल गई है। इसके अलावा एक मैन्युअल आब्जरवेटरी भी शुरू होगी। फिलहाल शहर के मौसम का हाल एयरपोर्ट परिसर से ही लिया जाता है। एक ही जगह से डाटा लेने से कई बार शहर के विविध क्षेत्रों में मौसम की अलग स्थिति रहती है। एयरपोर्ट परिसर में प्रादेशिक मौसम विभाग का आफिस है और तापमान, बारिश, सर्द हवा संबंधी जानकारी लेने के लिए इसी परिसर में उपकरण लगाए गए हैं। मौसम का जो हाल एयरपोर्ट परिसर में होता है, अमूमन उसीतरह का हाल शहर का होने का अनुमान लगाया जाता है। कई बार अनुमान सही नहीं हो पाते। शहर के एक हिस्से में बारिश होती है, तो दूसरे हिस्से में बारिश नहीं होती। इसीतरह एक जगह तापमान ज्यादा महसूस होता है, तो दूसरे हिस्से में तापमान में कमी महसूस होती है। क्षेत्र के हिसाब से मौसम में थोड़ा-बहुत परिवर्तन होते रहता है। एम. एल. शाहू, उपमहानिदेशक, प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक केंद्रीय मौसम विभाग ने चार जगह ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन खडे करने को मंजूरी दी है। इसके लिए जरूरी निधी भी मंजूर हो गई है।