लापरवाही पर 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

Order to stop increment of 4 patwaris on negligence
लापरवाही पर 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश
की गलत फसल की प्रविष्टि लापरवाही पर 4 पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

डिजिटल डेस्क सिवनी । अनुविभागीय  अधिकारी राजस्व अंकुर मेश्राम ने असंचयी प्रभाव से चार पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए हैं। कृषकों द्वारा बोई गई फसल के स्थान पर अन्य फसल की ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने की लापरवाही को लेकर  पटवारी हल्का न 38 बंडोल पटवारी कु. अंजू चौधरी,पटवारी हल्का न 04 बंडोल के. के. उपाध्याय,पटवारी हल्का न 102 सिवनी श्रीमती बबिता भलावी तथा पटवारी हल्का न 115 नितेश तिवारी की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश किये गये हैं।        

Created On :   30 Sept 2021 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story