- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संकट में आयुध निर्माणियाँ पर जरूरत...
संकट में आयुध निर्माणियाँ पर जरूरत डरने की नहीं, हिम्मत दिखाने की है
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक रविकांत ने कहा है कि सुरक्षा संस्थान परिवर्तन और संकट के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन यह वक्त घबराने का नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण ढंग से मुकाबला करने का है। नेशनल डिफेंस ग्रुप बी गजेटेड ऑफीसर्स एसोसिएशन की सामान्य सभा की मीटिंग में हौसला बढ़ाते हुए जीएम ने उक्त विचार रखे। इस मौके पर एजीएम बीबी सिंह, व्हीके श्रीवास्तव, धीमान दत्ता, आर सत्यमूर्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के पुष्पार्चन के साथ हुआ। मौके पर वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त सदस्य आरके सेन, बीके धर, राकेश परिहार, पंकज मिश्रा, बाबूलाल रैकवार, पुरुषोत्तम, एके जोशी, पीएल साहू, श्री कनोजिया का सम्मान किया गया।
नई कार्यकारिणी बनी
इसी मौके पर सत्यमूर्ति ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें व्हीके श्रीवास्तव अध्यक्ष, धीमान दत्ता सचिव, मदन गोपाल गर्ग एवं एमपी मस्कोले द्वय उपाध्यक्ष, गिरीश और शिवलखन यादव द्वय संयुक्त सचिव, अरुण सिंह संगठन मंत्री, ए के गायकवाड़ कोषाध्यक्ष व महेंद्र सिंह ऑडीटर चुने गये। 20 अन्य लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
Created On :   16 Jan 2021 3:11 PM IST