- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आयुध निर्माणी खमरिया की फायर...
आयुध निर्माणी खमरिया की फायर ब्रिगेड गाडिय़ों से हुआ सेनिटाइजर का छिड़काव
ओएफके में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया में गुरुवार को फायर ब्रिगेड अनुभाग में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ कोविड-19 को ध्यान में रखते हुआ। फायर ब्रिगेड गाडिय़ों से सेनेटाईजर का छिड़काव किया गया। अस्थाई प्रभारी अधिकारी एमसी गुप्ता ने मुंबई डॉकयार्ड में फायर ब्रिगेड के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा कि वर्तमान समय में हमें स्वयं कोरोना वायरस से बचते हुए, निर्माणी के कर्मचारियों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बीबी सिंह, कर्नल नायर, कैलाश चंद्र एवं फायर ब्रिगेड अनुभाग प्रमुख डॉ. आरके वशिष्ठ उपस्थित थे।
जीआईएफ में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ - ग्रे आयरन फाउन्ड्री में अग्निशमन सेवा सप्ताह शुरू हुआ। निर्माणी के महाप्रबंधक अजय सिंह ने फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए कर्मचारियों को आग के खतरों को दूर कर जन-धन की हानि रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कर्मियों को दो गज की दूरी, मास्क जरूरी का संकल्प दिलाया। सेफ्टी ऑफिसर विपुल मिश्रा ने बताया कि जीआईएफ में कर्मचारियों को अग्निशमन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी अनिल शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों की जागरुकता के लिए निर्माणी परिसर में पोस्टर लगाए गए हैं।
Created On :   16 April 2021 4:43 PM IST