नए साल में मिलेगी आयुध कर्मियों को ओव्हर टाइम की सौगात

Ordnance workers will receive overtime in the new year
नए साल में मिलेगी आयुध कर्मियों को ओव्हर टाइम की सौगात
नए साल में मिलेगी आयुध कर्मियों को ओव्हर टाइम की सौगात

ओएफके जीएम ने दिया भरोसा, बोले- अभी मटेरियल की कमी इसलिए मुमकिन नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आयुध निर्माणी खमरिया के कर्मचारियों के लिए नया साल खुशहाली लेकर आने वाला है। कई दिनों से ओव्हर टाइम की राह ताक रहे कर्मियों को जनवरी से 54 घंटों की वर्किंग मिल सकती है। श्रमिक नेताओं की परेशानियाँ सुनने के बाद जीएम रविकांत ने इस बात का भरोसा दिया है कि कच्चे माल की आपूर्ति होने के साथ ही ओटी शुरू कर दी जाएगी। 
सुरक्षा संस्थानों में वित्तीय वर्ष के आखिरी तीन-चार महीने बेहद मायने रखते हैं। प्रोडक्शन की रफ्तार फुल हुआ करती है लेकिन ओएफके में ऐसा कुछ भी नहीं यही वजह है कि कामगार यूनियन के नेताओं ने बुधवार को महाप्रबंधक के सामने समस्याएँ उठाईं। यह भी बताया कि किस तरह से कर्मचारियों के हितों की अनदेखी की जा रही है। कैंटीन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। तकरीबन एक घंटे चली वार्ता के दौरान जीएम ने भरोसा दिलया कि कर्मचारियों की जो भी समस्याएँ हैं उन्हें दूर किया जाएगा। इस दौरान राकेश शर्मा, राजेंद्र चराडिया, रुपेश पाठक, प्रेमलाल सेन, सतिन शर्मा, रंजीत राय, विजय भावे, दीपक सैनी मौजूद रहे।
स्वार्थ के चलते बदनामी 
इधर लेबर यूनियन का कहना है कि महामारी के चलते निर्माणियों में पुन: सुचारू कार्य में अत्यंत समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं दूसरी तरफ निगमीकरण का खतरा भी है। ऐसे विकट समय में सभी मजदूर संगठनों को एक साथ होकर विरोध करना चाहिए लेकिन बीपीएमएस की कामगार यूनियन गलत पर्चे बाँटकर कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है एवं कार्यसमिति एवं कैन्टीन कमेटी को स्वार्थ के चलते बदनाम कर रही है। यह भी कहना है कि सभी अनुभागों में 51 घंटे ओटी दिया जा रहा है इसके बाद भी 54 घंटे कार्य करवाने की माँग की जा रही है। श्रमिक नेता गौतम शर्मा, अनिल गुप्ता, रोहित प्रकाश सेठ, जीजो जैकब, संगम कुमार, अखिलेश पटेल, संजीव कुमार, राहुल चौबे, राकेश जायसवाल ने पर्चा वितरण पर विरोध जताया है।

Created On :   10 Dec 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story