गुजरात की कंपनी के नाम पर बिना लाइसेंस के बना रहे थे जैविक खाद

Organic fertilizers were being made without license in the name of Gujarat company
गुजरात की कंपनी के नाम पर बिना लाइसेंस के बना रहे थे जैविक खाद
गुजरात की कंपनी के नाम पर बिना लाइसेंस के बना रहे थे जैविक खाद

कृषि विभाग ने पाटन बायपास पहुँचकर की कार्रवाई, सैंपल लिया, होगी एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । न
कली खाद, बीज बेचने की िशकायत पर सोमवार की रात पाटन बायपास के पास स्थित गोदाम में क्राइम ब्रांच, पुलिस और कृषि विभाग की टीम ने छापा मारा था। टीम ने रात ज्यादा होने पर गोदाम को सील कर दिया था। मंगलवार को कृषि विभाग की एसडीओ प्रतिभा गौर, एसएडीओ रश्मि परसाई व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने जाँच की। यहाँ जैविक खाद बनाने का काम किया जा रहा था। टीम को यहाँ गुजरात की कंपनी के स्टीकर मिले वहीं जैविक खाद बनाने का लाइसेंस भी संचालक रमेश खत्री के पास नहीं था। टीम ने बताया कि गुजरात की कंपनी के नाम पर बिना लाइसेंस काम करने का प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं अन्य प्रोडक्ट के सैंपल लिये गये हैं जिन्हें जाँच के लिये भेजा जायेगा। मामले में जय किसान बीज भंडार के संचालक पर एफआईआर भी दर्ज कराई जायेगी। यहाँ पर गोल्ड वीटा और एक अन्य नाम से जैविक खाद बनाई जा रही थी। 

Created On :   14 July 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story