समाज को एकजुट करने आयोजन जरूरी - कंदगटला स्वामी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । समाज को एकजुट करने छोटे-छोटे आयोजन जरूरी है। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर कार्य करने का आह्वान अखिल भारतीय पद्मशाली समाज के अध्यक्ष कंदगटला स्वामी ने किया। वे विदर्भ पद्मशाली समाज की ओर से आयोजित अखिल भारतीय पद्मशाली समाज के भव्य अधिवेशन में बोल रहे थे। मानेवाड़ा रोड, नागपुर स्थित मार्कण्डेय हाल में आयोजित कार्यक्रम में विदर्भ सहित अन्य राज्यों से समाजबंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्शाई। कार्यक्रम में युवा पीढ़ी को महेश कोठे, प्रथमेश कोठे,जीतेन्द्र कांचानी, आईएस पी. नरहरि, यशवंत इंदापुरे, अशोक इंदापुरे, शशिकांत, ृसंतोष सोमा, पी. चंद्रशेखर, कमटम भूपति, डॉ. चंद्रमौली, सोमय्या , नक्का, कांचन कैची ने करियर में आने वाली दिक्कत और निराकरण पर मार्गदर्शन किया। प्रस्तावना विदर्भ पद्मशाली संघम के संजय बोमेवार ने रखा। राजू नागुलवार व सुमिता तुम्मे ने सामाजिक भागीदारी में अपने-अपने विचार रखे । कार्यक्रम में सुधीर बोद्दुन, गोपाल परसावार, संजय कटकमवार, रश्मि परसावार व अनिता पेद्दुलवार प्रमुखता से उपस्थित थे। संचालन शिल्पा कोंडावार, सपना येनगंदलवार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजू आनंदपवार, साईनाथ अल्लेवार, तारकेश्वर उडतेवार, उमाकांत गोशिकवार, नीलेश गाजिमवार , प्रकाश इजमुलवार सहित विदर्भ महिला पद्मशाली संघम व नागपुर महिला पद्मशाली मंडल ने अथक परिश्रम किया।
Created On :   6 March 2023 9:27 PM IST