- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री के गृह जिले में बदमाशों...
मुख्यमंत्री के गृह जिले में बदमाशों का तांडव, वीडियो वायरल होने के बाद खड़े हुए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. ठाणे के लोकमान्य नगर में स्थित होटल में हाथ में तलवार, रॉड और कट्टा लेकर हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृहजिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वर्तकनगर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन दो दिनों बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वीडियो में नजर आ रहे आरोपियों ने होटल की पहली मंजिल पर जाकर एक युवक की पिटाई करने के साथ टेबल और कांच भी तोड़ दिए। 4-5 आरोपी मुंह पर रुमाल बांधकर होटल में दाखिल हुए थे। हालांकि एक युवक की डंडे से पिटाई करने के दौरान आरोपी के चेहरे से उसका नकाब उतर गया था। हमले के कुछ ही मिनटों बाद आरोपी आराम से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि मामले में पुलिस कार्रवाई न करने के लिए दबाव में है।
Created On :   13 Oct 2022 9:52 PM IST