बढ़ती मंहगाई से ध्यान भटकने दूसरे मुद्दे किए जा रहे आगे, 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली 

Other issues being raised to divert attention from rising inflation
बढ़ती मंहगाई से ध्यान भटकने दूसरे मुद्दे किए जा रहे आगे, 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली 
आंदोलन बढ़ती मंहगाई से ध्यान भटकने दूसरे मुद्दे किए जा रहे आगे, 4 सितंबर को दिल्ली में कांग्रेस की रैली 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने महंगाई को लेकर सोमवार को केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सत्तारूढ़ भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पत्रकारों से बातचीत में खेडा ने कहा कि महंगाई के खिलाफ चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस ‘हल्ला बोल’ रैली का आयोजन करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के समय कच्चे तेल का मूल्य 106 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल था, उस दौरान पेट्रोल की कीमत 71 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 55 रुपये प्रति लीटर थी। उन्होंने कहा कि 2014 में केन्द्र में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही ईंधन पर उत्पाद शुल्क लगातार बढ़ाया जा रहा है। खेड़ा ने कहा कि लेकिन हर सप्ताह असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विवाद पैदा किया जा रहा है। वे धर्म, भाषा और लोगों के पहनावे के आधार पर समाज को बांट रहे हैं। हर दिन नया विवाद पैदा हो रहा है।’’ खेड़ा ने कहा कि नोटबंदी हो या फिर माल और सेवा कर (जीएसटी) लागू करना, सबकुछ जल्दीबाजी में किया गया।

बारहवीं से दसवी कक्षा में पहुंच गए फडणवीस

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा कांग्रेस को डूबता जहाज बताए जाने पर खेडा ने कहा कि वे बारहवी कक्षा में पहुंच कर फिर से दसवी क्लास में पहुंच गए हैं। उनकी स्थिति समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि फडणवीस हमारी चिंता न करें। कांग्रेस 137 साल पुरानी पार्टी है। इस नाव में लोग सवार होते हैं और नीचे भी उतरते रहते हैं। गुलाम नवी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर खेडा ने कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। इतने दिनों तक उन्होंने वे बातें क्यों नहीं की जो अब कर रहे हैं। 
 

Created On :   29 Aug 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story