राजू शेट्टी ने कहा- भाजपा को सत्ता से दूर रखना ही हमारा लक्ष्य, पवार से हुई मुलाकात

Our goal is to keep BJP away from power - Raju Shetty
राजू शेट्टी ने कहा- भाजपा को सत्ता से दूर रखना ही हमारा लक्ष्य, पवार से हुई मुलाकात
राजू शेट्टी ने कहा- भाजपा को सत्ता से दूर रखना ही हमारा लक्ष्य, पवार से हुई मुलाकात

डिजिटल डेस्क, पुणे। स्वाभिमानी किसान संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने रविवार को कहा कि राज्य में सरकार बनाने की दृष्टि से कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना तीन पार्टियां एकसाथ आई हैं। इन तीनों पार्टियों के जैसे ही हमारा भी लक्ष्य एक ही है, भाजपा को सत्ता से दूर रखना। शेट्टी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। शेट्टी ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने की दृष्टि से कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना तीनों पार्टियां एकजुट हुई। इस महाशिवआघाड़ी का जल्द ही समान कार्यक्रम तैयार होगा। उसके बाद आघाड़ी की अन्य छोटी पार्टियों से चर्चा होगी। जिसके बार में शरद पवार ने जानकारी दी। 

शेट्टी ने कहा कि सांगली तथा कोल्हापुर में बाढ़ के कारण लाखों किसानों की फसलों का नुकसान हुआ। इस संकट से किसान बाहर भी नहीं आए कि अधिकतम हिस्से में अतिवृष्टि हुई, जिस कारण बची हुई फसल भी बर्बाद हो गई। इसलिए फिलहाल किसान बड़े संकट में फंसे हुए है। राष्ट्रपति शासन होने के कारण राज्यपाल ने अतिवृष्टि से नुकसान की जो मदद की है, वो अपर्याप्त है। इससे फसलों के लिए खर्च की गई रकम भी नहीं मिलेगी। 

Created On :   17 Nov 2019 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story