- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक...
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता-आठवले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री तथा आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाना ही केन्द्र सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में आज ये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आठवले ने यह बात बुधवार को डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में देश भर के स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रालय की योजनाओं को जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने विश्वास जताया कि स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि अपने-अपने प्रदेश व क्षेत्र में मंत्रालय की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति, घुमंतु जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।
Created On :   21 Sept 2022 8:22 PM IST