साथ रहने का संदेश देती है हमारी खेल भावना

21वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन साथ रहने का संदेश देती है हमारी खेल भावना

डिजिटल डेस्क जबलपुर। 21वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज आर.आर.एस. परिहार एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री परिहार का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद 6वीं वाहिनी वि.स.बल एवं पुलिस बैण्ड द्वारा अभिवादन प्रस्तुति दी गई और इसके उपरांत 15 जिलों से आये पुलिस खिलाडिय़ों ने भी मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। इस मौके पर एसपी श्री बहुगुणा ने जबलपुर के अलावा उमरिया, पीटीएस उमरिया, सतना, सिंगरौली, शहडोल, सिवनी, रीवा, नरसिंहपुर, मण्डला, कटनी आदि जिलों के लगभग 321 खिलाडिय़ों द्वारा भाग लेने की जानकारी दी। इसके बाद हॉकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैण्डबॉल एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, ताइक्वांडो के अलावा दौड़, कूद एवं थ्रो आदि के इवेन्ट्स की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि खेल भावना से सभी लोगों को साथ लेकर चलने की सीख मिलती है, जीत हमारा हौसला बढ़ाती है, तो हार भी हमें बहुत कुछ सिखाती है, जो रनर रहे हैं, उन्हे अगले वर्ष विनर कैसे बनना है, सीखना पड़ेगा। समापन अवसर पर 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयेाजन भी किया गया जिसमें छिंदवाड़ा के आशीष यादव ने प्रथम, जबलपुर के पंचम सिंह ने द्वितीय एवं पीटीएस उमरिया के दीपू परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जिला जबलपुर ने तथा महिला वर्ग में जिला जबलपुर की कुसुमलता सरोते ने व्यक्तिगत चैम्पियनशिप का खिताब जीता। इस अवसर पर एएसपी संजय कुमार अग्रवाल, प्रदीप शेंडे, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल तथा रिटायर्ड पुलिस अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Created On :   30 April 2022 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story