- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में...
महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 3 दिन से पानी के लिए हाहाकार
मोटर जलने से हजारों परिवारों के सामने खड़ा हुआ जल संकट, अधिकारी बेपरवाह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाराजपुर हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में रहने वाले करीब 3 हजार 5 सौ से अधिक परिवारों को 3 दिनों से पीने का पानी नहीं िमल पाया है। पहले और दूसरे दिन तो लोगों ने जैसे-तैसे काम चलाया लेकिन उसके बाद जब पड़ताल की गई तो पता चला कि जिस बोरिंग से कॉलोनी में वॉटर सप्लाई की जाती है वह जल गई है और कर्मचारी कह रहे हैं कि जल्द ही मोटर बन जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। स्थानीय लोगों ने िनगम से टैंकरों की माँग की तो उस पर भी ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोग बेहद परेशान हो गए हैं। बताया जाता है िक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वालों को बोरिंग के जरिए पानी दिया जाता है। यहाँ उच्चस्तरीय टंकी से सप्लाई की योजना है। सोमवार से यहाँ पानी की सप्लाई नहीं की गई है। लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन इसके बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया। अब मजबूरी में लोग कई किलोमीटर दूर से पानी लाने मजबूर हैं। जिन घरों में बोरिंग या कुआँ है वहाँ भीड़ लगी है और लोग जरूरत का पानी ले रहे हैं। हजारों परिवारों को दोनों वक्त पानी देने के लिए यहाँ 4 पम्प लगाए गए हैं और हर हफ्ते उनमें से कोई न कोई पम्प जल जाता है जिससे परेशानी खड़ी हो जाती है।
इनका कहना है
पम्प जलने की जानकारी मिली है और उसका सुधार भी कराया जा रहा है। जल्द ही पूरे क्षेत्र को नई टंकी से जोड़ दिया जाएगा जिससे समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी। गुरुवार को पम्प लगा दिया जाएगा और उसके ठीक बाद सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
-कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम
Created On :   29 July 2021 5:57 PM IST