- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कल से दौड़ेगी ओवर नाइट व चित्रकूट...
कल से दौड़ेगी ओवर नाइट व चित्रकूट एक्सप्रेस
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण जबलपुर रेल मंडल की बंद की गई यात्री गाडिय़ों को पुन: चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है, जिसके तहत रेलवे द्वारा 8 जोड़ी यात्री गाडिय़ों को 10 जून से चलाया जाएगा, जिसमें 3 जोड़ी गाड़ी जबलपुर मंडल से चलने वाली भी शामिल हैं। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि पमरे द्वारा 8 जोड़ी यात्री गाडिय़ों को पुन: चलाने के लिए गए निर्णय के तहत जबलपुर मंडल की जबलपुर से इंदौर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस आगामी 10 जून को जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर इंदौर तक चलेगी तथा 11 जून से इंदौर से जबलपुर के बीच उक्त मार्ग से ही वापस आएगी। इसी तरह 11 जून को लखनऊ से जबलपुर के बीच चित्रकूट एक्सप्रेस कानपुर, सतना, मार्ग से जबलपुर आएगी तथा 12 जून को जबलपुर से लखनऊ जाएगी। इसके साथ ही इटारसी से प्रयागराज छिवकी के बीच चलने वाली पैसेंजर इटारसी से नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना मार्ग से 11 जून से चला करेगी।
Created On :   9 Jun 2021 2:20 PM IST