ऑक्सीजन सिलेंडर का हो रहा था औद्योगिक इस्तेमाल - तहसीलदार ने मारा छापा

Oxygen cylinder was being used for industrial use - Tehsildar raided
ऑक्सीजन सिलेंडर का हो रहा था औद्योगिक इस्तेमाल - तहसीलदार ने मारा छापा
ऑक्सीजन सिलेंडर का हो रहा था औद्योगिक इस्तेमाल - तहसीलदार ने मारा छापा

 कोविड महामारी के मद्देनजर औद्योगिक इस्तेमाल पर कलेक्टर के आदेश पर लगाई गई है रोक 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोविड महामारी के मद्देनजर औद्योगिक इस्तेमाल पर लगाई गई रोक के बावजूद जैनम ऑक्सीजन प्लांट द्वारा रिछाई स्थित आरुष टेक्नोक्राफ्ट को सप्लाई किये गये ऑक्सीजन  सिलेंडर को तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चन्देले के नेतृत्व में की गई आकस्मिक कार्यवाही में जप्त कर लिया गया है। कार्यवाही आज सोमवार की दोपहर आरुष टेक्नोक्राफ्ट परिसर में की गई । तहसीलदार रांझी के अनुसार आकस्मिक जांच की इस कार्यवाही में दो भरे हुये ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दस कार्बनडाई आक्साइड के सिलेंडर जप्त किये गये । मौके पर आरुष टेक्नोक्राफ्ट को सील भी कर दिया गया है । जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद ऑक्सीजन सिलेंडर का औद्योगिक इस्तेमाल करने तथा औद्योगिक इस्तेमाल के लिये आपूर्ति करने के इस मामले में दोनों पक्षों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । तहसीलदार के मुताबिक इस प्रकरण में उद्योग विभाग द्वारा भी  एफआईआर दर्ज कराई जायेगी  । कार्यवाही में नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया भी शामिल थे ।
 

Created On :   12 April 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story