सांसें लेकर कटनी से दिल्ली रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन - रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर

Oxygen Express train from Katni to Delhi with breath taking - Green corridor built for the train
सांसें लेकर कटनी से दिल्ली रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन - रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर
सांसें लेकर कटनी से दिल्ली रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन - रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण रोगियों के लिए प्राण वायु के रूप में  उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन गैस को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए रेलवे द्वारा तीव्र गति से परिवहन किया जा रहा है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को समय पर गंतव्य तक रवाना करने जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों द्वारा पूरी तैयारी की गई, इस तैयारी का नजारा सोमवार को उस वक्त देखने को मिला जब दिल्ली की ओर जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस को रेलवे के अधिकारियों ने कटनी-बीना, मालाखेड़ी तक मात्र 4.30 घंटे में पहुँचा दिया। सामान्य तौर सभी ट्रेनें इस रूट का 265 किमी का सफर 8-9 घंटे में पूरा करती हैं, मगर सोमवार को रेलवे अधिकारियों ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कटनी से अधिकतम स्पीड से निर्धारित समय सीमा में पास किया। बताया जाता है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के कटनी स्टेशन से गुजरने की पूर्व सूचना पर अधिकारियों द्वारा पहले से ही सारी तैयारियाँ कर ली गई थीं। 
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि बिलासपुर मंडल से सूचना मिली थी कि रायगढ़ स्टेशन से चार टैंकर लेकर एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही है। यह गाड़ी सोमवार की सुबह 11:20 पर कटनी पहुँची। कटनी-मुड़वारा होते हुए दमोह से सागर ले जाया गया। सागर पहुँचने पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस को कुछ मिनटों के लिए स्टॉपेज दिया गया। इस दौरान यहाँ क्रू-मेंबरों का बदलाव भी किया गया। इसके बाद यह गाड़ी दोपहर 2:30 बजे सागर से बीना मालाखेड़ी होकर झाँसी से निजामुद्दीन की ओर रवाना हो गई।
5 टैंकरों को बैलेंस करने लगाए अतिरिक्त टैंकर
इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में कुल दस टैंकर लगाए थे, जिनमें 5 टैंकरों में गैस भरी थी और अतिरिक्त 5 गैस भरे टैंकरों को बैलेंस करने लगाया गया था। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।
रात 9: 35 बजे आगरा से हुई रवाना
सभी स्टेशनों को पार करते हुए करीब रात 8:05 बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस आगरा स्टेशन से रवाना हुई और 10 बजकर 10 मिनिट पर दिल्ली पहुंची। 

Created On :   27 April 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story