- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सिलेंडर ले जाने के लिए चलेगी...
सिलेंडर ले जाने के लिए चलेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस -रेलवे ने की तैयारी
वेटिंग बढ़ी तो अतिरिक्त कोच लगाए जाएँगे, सीपीआरओ ने दी जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आवश्यकता के अनुसार स्पेशल एवं समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वेटिंग लिस्ट पर भी नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ी तो अतिरिक्त कोच लगाए जाएँगे। उक्त जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरियार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल पत्रकारवार्ता में दी। इस दौरान श्री जयपुरियार ने बताया कि रेलवे ने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) व ऑक्सीजन सिलेण्डरों को ले जाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की है। इसी कड़ी में पमरे ने जबलपुर स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों में रैम्प तक बनाए हैं। सीपीआरओ श्री जयपुरियार ने कहा कि रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों में अधिक रेल गाडिय़ाँ चलाई जा रही हैं और पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पमरे से प्रारंभ होकर 79 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। समर स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पमरे द्वारा खान-पान की बेहतर सुविधा दी जा रही है, जिसके चलते 168 स्टॉल जबलपुर मंडल में लगाए गए हैं। कोविड महामारी संक्रमण को देखते हुए पमरे द्वारा कोविड आइसोलेशन कोच तैयार किए गए हैं। जिसमें 41 आइसोलेशन कोच जबलपुर मण्डल में हैं।
Created On :   20 April 2021 3:27 PM IST