संजय राऊत ने कहा - कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम को पद्म विभूषण, सावरकर-बालासाहेब को भूला केंद्र

Padma Vibhushan to Mulayam who fired at kar sevaks, center forgot Savarkar-Balasaheb
संजय राऊत ने कहा - कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम को पद्म विभूषण, सावरकर-बालासाहेब को भूला केंद्र
निशाना संजय राऊत ने कहा - कारसेवकों पर गोली चलवाने वाले मुलायम को पद्म विभूषण, सावरकर-बालासाहेब को भूला केंद्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने दिवंगत सपा संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण पुरस्कार घोषित किए जाने को लेकर सवाल उठाया है। शिवसेना ने शनिवार को पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। वहीं मीडिया से बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुलायम ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए अयोध्या में कारसेवकों पर पुलिस से गोली चलवाई थी। ऐसे मुलायम का केंद्र की मोदी सरकार ने पद्म विभूषण देने की घोषणा करके गौरवान्वित किया है। लेकिन केंद्र सरकार महाराष्ट्र के वीर सावरकर और शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे को भूल गई। केंद्र सरकार सावरकर को भारतरत्न कब देगी? केंद्र सरकार राम मंदिर आंदोलन को ऊर्जा देने वाले बालासाहेब को भी भूल गई है। राऊत ने कहा कि शिवसेना का मुलायम के कारसेवकों पर गोली चलवाने के फैसले का विरोध है। बाकी मुलायम देश के बड़े समाजवादी नेता थे।

राऊत ने कहा कि गोली चलवाने के बाद भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मुलायम का उल्लेख हिंदुओं के हत्यारे के रूप में किया था। मुलायम के खिलाफ मानव वध का मामला दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन राजनीतिक हित साधने के लिए केंद्र सरकार ने मुलायम को पद्म विभूषण घोषित किया है। मुलायम के परिवार ने भी उन्हें पद्म विभूषण देने की मांग कभी नहीं की थी। इसके बावूजद केंद्र सरकार ने मुलायम को पद्म विभूषण घोषित किया है। राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिंदे गुट अपने को बालासाहेब के विचारों का मालिक बताता है। बालासाहेब को सम्मान दिलाने की उनकी भी जिम्मेदारी है। शिंदे गुट केवल विधानभवन के सेंट्रल हॉल में बालासाहेब का तैलचित्र लगवा कर अपने को उनका उत्तराधिकारी होने का दावा नहीं कर सकता। 

 

Created On :   28 Jan 2023 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story