जानवरों के तबेले में खेल रहे थे बच्चे, सूखे चारे में आग लगने से तीन मासूमों की मौत

Painful Incident :Three children are burned in fire during playing, dead
जानवरों के तबेले में खेल रहे थे बच्चे, सूखे चारे में आग लगने से तीन मासूमों की मौत
जानवरों के तबेले में खेल रहे थे बच्चे, सूखे चारे में आग लगने से तीन मासूमों की मौत

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जालना के क्षिरसागर गांव में एक दर्दनाक हादसे के दौरान तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। चार से सात साल की उम्र के तीनों बच्चों जानवरों के तबेले में खेल रहे थे कि अचानक वहां पड़े कचरे के ढेर में आग लग गई। आसपास सूखा चारा मौजूद था। इस कारण आग भड़कने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। आग की चपेट में झोपड़ा भी आ गया। आग की लपटें ऊपर तक उठने लगी, बच्चों को कुछ समझ नहीं आया, वो आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, इसी दौरान ही तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।   

Created On :   4 Feb 2019 6:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story