दो मंजिला इमारत से गिरे पेंटर की मौत

Painter killed by two-storey building
दो मंजिला इमारत से गिरे पेंटर की मौत
दो मंजिला इमारत से गिरे पेंटर की मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित वैशाली कॉलोनी के एक मकान की दूसरी मंजिल पर पेंटिंग का कार्य करते समय पेंटर नीचे गिर गया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल पेंटर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर मर्ग कायम कर हादसे के कारणों का पता लगाने जाँच शुरू की। 
सूत्रों के अनुसार जिलहरी घाट निवासी शारदा प्रसाद उम्र 42 वर्ष द्वारा थाने में सूचना दी गयी कि उसका भाई हेमराज अहिरवार उम्र 38 वर्ष पेंटिंग का काम करता था। वह वैशाली कॉलोनी नर्मदा नगर के एक मकान में पेंटिंग का काम कर रहा था। विगत 23 नवम्बर को कार्य के दौरान सुबह 9 बजे वह दो मंजिला इमारत से नीचे गिर गया था। उसे नीचे गिरता देख वहाँ कार्य कर रहे अन्य श्रमिक मदद को दौड़े। उसकी हालत गंभीर होने पर तत्काल उसे भंडारी अस्पताल ले जाया गया था वहाँ से उसे बेस्ट सुपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बीती रात 1 बजे के करीब हेमराज की मौत हो गयी। सूचना पर अस्पताल पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर हादसे की जाँच शुरू कर दी है। 

Created On :   28 Nov 2019 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story