- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पाक और चीन के छक्के छुड़ाने वाली गन...
पाक और चीन के छक्के छुड़ाने वाली गन नए रूप में दिखेगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिस गन ने चीन और पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए और भारतभूमि की रक्षा की वह गन अब एकदम नए स्वरूप में नजर आ रही है। करीब 18 वर्ष पुराने गन चौक का सौंदर्यीकरण केन्ट बोर्ड ने कराया इसी चौक पर 40 एमएमएल 60 एंटी एयरक्राफ्ट गन स्थापित है। इसके साथ ही बोर्ड ने शिवाजी मैदान के पास बने वैलनेस सेंटर का भी लोकार्पण किया। जीओसी मध्य भारत क्षेत्र लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन एसएमवीएसएम द्वारा नए आकार में बने गन चौक का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही वैलनेस हेल्थ सेंटर का भी उद््घाटन किया गया जिसमें एयरोबिक, योगा, जूडो, कराटे आदि की सुविधाएँ प्रदान की गई हैं। समारोह में अध्यक्ष ब्रिगेडियर अजय तिवारी, सीईओ सुब्रत पाल, डीईओ जाकिर हुसैन, सरोज विश्वकर्मा, चरनप्रीत खन्ना, अभयजीत सिंह परिहार, जेएस बघेल आदि उपस्थित थे। 1940 में बनी थी एल 60 एंटी एयरक्राफ्ट गन 6 40 एमएमएल 60 गन का निर्माण 1940 में रॉयल आर्डनेंस फैक्ट्री एनपी में हुआ था। सबसे पहले ब्रिटिश सेना ने द्वितीय विश्व युद्ध में इसका उपयोग किया था। भारतीय सेना ने 1962 के चीन आक्रमण और 1965 और 1971 के पाकिस्तान युद्ध में इससे दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे।
Created On :   17 Aug 2021 3:55 PM IST