पालघर लोकसभा उपचुनाव : दिवंगत भाजपा सांसद के बेटे को उम्मीदवारी देगी शिवसेना

Palghar Lok Sabha by-election: Shiv Sena will give candidacy to late BJP MPs son
पालघर लोकसभा उपचुनाव : दिवंगत भाजपा सांसद के बेटे को उम्मीदवारी देगी शिवसेना
पालघर लोकसभा उपचुनाव : दिवंगत भाजपा सांसद के बेटे को उम्मीदवारी देगी शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना की तरफ पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा से सांसद रहे दिवंगत चिंतामण वनगा के बेटे श्रीनिवास वनगा की उम्मीदावरी लगभग तय मानी जा रही है। हालांकि पार्टी ने उम्मीदवारी को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। शिवसेना की नजरें भाजपा की तरफ लगी हुई हैं। पार्टी भाजपा के रूख को भांपने के बाद ही अपने पत्ते खोलना चाहती है। गुरुवार नामांकन की अंतिम तिथि है। भाजपा सांसद चिंतामणि वनगा के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। 

सोमवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पालघर और ठाणे जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उद्धव ने पार्टी के अलग-अलग नेताओं को चुनाव के लिए जिम्मेदारी तय की। पार्टी को विश्वास है कि उपचुनाव में श्रीनिवास को सहानभूति का फायदा मिलेगा। शिवसेना की तरफ से पूर्व सांसद वनगा के बेटे श्रीनिवास को उम्मीदवार बनाए जाने पर अब सभी की नजरें भाजपा की ओर लगी हुई हैं। भाजपा की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। जबकि विपक्ष की तरफ से इस सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी। 

बहुजन विकास आघाडी भी उतारेगी उम्मीदवार

दूसरी ओर इस सीट पर विधायक हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व वाली बहुजन विकास आघाड़ी ने भी उम्मीदवार खड़ा करने का फैसला किया है। ठाकुर मंगलवार को पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे। पालघर की 6 विधानसभा सीटों में से बहुजन विकास आघाड़ी के पास 3 सीटें हैं। जिले में पार्टी का दबदबा भी माना जाता है। साल 2009 में पालघर लोकसभा चुनाव बहुजन विकास आघाड़ी ने ही जीता था। जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। उपचुनाव के लिए उम्मदीवारों के नामांकन भरने की आखिरी तारीख 10 मई है। 28 मई को मतदान होगा। ऐन चुनाव के पहले वनगा परिवार का शिवसेना में शामिल होने से भाजपा को झटका लगा है। वनगा परिवार ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने हमारी अनदेखी की है। जबकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि वनगा परिवार को गलतफहमी हुई है। भाजपा वनगा के बेटे श्रीनिवास को उम्मीदवारी देने वाली थी। 

पालघर लोकसभा चुनाव-2014

भाजपा (चिंतामणि वनगा)                        53.72 प्रतिशत

बहुजन विकास आघाडी (बलिराम जाधव)    29.59 प्रतिशत

Created On :   7 May 2018 8:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story