रामपुर में गरीबों के ठेले जले, रोजी हुई खाक, गोहलपुर में कपड़ा दुकान सुलगी, 20 लाख रुपए का नुकसान

Pamphlets burn in Rampur, livelihood burns, textile shop in Gohalpur burns, loss of 20 lakh rupees
रामपुर में गरीबों के ठेले जले, रोजी हुई खाक, गोहलपुर में कपड़ा दुकान सुलगी, 20 लाख रुपए का नुकसान
रामपुर में गरीबों के ठेले जले, रोजी हुई खाक, गोहलपुर में कपड़ा दुकान सुलगी, 20 लाख रुपए का नुकसान

रामपुर की घटना से खड़े हुए सवाल कि आग लगी या लगाई गई, पुलिस में भी की गई शिकायत, मुआवजे की माँग
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
  सोमवार की दरमियानी रात शहर में दो बड़े अग्निकांड हुए। एक तो रामपुर चौक के पास सब्जी मंडी ग्रीन जोन में हुआ जिसमें करीब दो दर्जन फल, फूल और सब्जियों से भरे ठेले खाक हो गए। इस अग्निकांड को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हैं और गरीब व्यापारियों का कहना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई है। इस मामले की सूचना पुलिस में भी दर्ज कराई गई और मुआवजे की माँग की जा रही है। नगर निगम फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर सब्जी मंडी में रात करीब 3 बजकर 20 मिनट पर अग्निकांड की सूचना मिली जिस पर तत्काल ही 2 गाडिय़ों को भेजा गया। वहाँ फलों, सब्जियों और फूलों से भरे ठेलों में आग लगी हुई थी। दमकल वाहनों ने आग को काबू किया और करीब 2 घंटों में आग बुझ पाई। करीब 5 लाख का नुकसान होने की जानकारी मिल रही है। आग कैसे लगी इस पर संशय है। 
थाने में दी शिकायत 
सब्जी मंडी में ठेले लगाने वाले शिवम गुप्ता, रोहित गुप्ता, मिथलेश, सतीश चक्रवर्ती, सफीक मंसूरी आदि ने थाने में सौंपी शिकायत में कहा कि अज्ञात कारणों से उनके ठेलों में आग लग गई, जिससे गरीब ठेला चालकों की रोजी समाप्त हो गई है इसलिए इस मामले की जल्द से जल्द जाँच कर मुआवजा दिलवाया जाए।
शुभकामनाओं का होर्डिंग लगा था 
 वहीं इस मामले में एक होर्डिंग भी चर्चा में है जिसे एनएसयूआई द्वारा नव वर्ष की शुभकामनाओं के लिए लगाया गया था, जो कि सब्जी मंडी में ही था और लोगों का कहना है कि आग होर्डिंग के फ्लेक्स में लगाई गई, जिससे वह ठेलों तक पहँुच गई। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव करण तामसेतवार ने गोरखपुर थाने में शिकायत दी है और जाँच की माँग की है। 
 

Created On :   22 Dec 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story