- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पनागर जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत लेते...
पनागर जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत लेते रंगे हाँथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मनवारा पनागर निवासी व सचिव सोनेलाल पटेल की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पनागर जनपद पंचायत सीईओ उदय राज सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया । बताया जाता है कि 4 महीने पहले कार्यालय से गैर हाजिर मिलने पर सीईओ जिला पंचायत रिजु बाफना द्वारा निलंबित किया गया था। इस मामले की शुरू की गई विभागीय जांच को समाप्त करने तथा नौकरी पर बहाली के लिए ही पनागर सीईओ द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी । लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 24 अगस्त को मनवारा पनागर निवासी व सचिव सोनेलाल पटेल ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि उसके खिलाफ चल रही विभागीय जांच समाप्त करने के लिए जनपद पंचायत पनागर में पदस्थ ष्टश्वह्र उदयराज सिंह ने 20 हजार रुपए मांगे थे।
Created On :   27 Aug 2021 7:09 PM IST