पुलिस वाला बताकर वृद्धा से अंगूठी उतरवाकर ले गए पनागर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े वारदात, ठगों की तलाश में जुटी पुलिस 

Panagar police station in search of thugs in broad daylight incident after taking off ring from old lady
पुलिस वाला बताकर वृद्धा से अंगूठी उतरवाकर ले गए पनागर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े वारदात, ठगों की तलाश में जुटी पुलिस 
पुलिस वाला बताकर वृद्धा से अंगूठी उतरवाकर ले गए पनागर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े वारदात, ठगों की तलाश में जुटी पुलिस 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में रहने वाली 73 वर्षीय महिला जब मंदिर से अपने घर लौट रही थी, तो रास्ते में उसे दो बहरुपिये मिले और खुद को पुलिस वाला बताते हुए,  क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या होने का झाँसा देकर वृद्ध महिला को भय दिखाते हुए हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी उतारकर बैग में रखने की बात कही और करामात दिखाते हुए अंगूठी लेकर वे चम्पत हो गए। ठगी की शिकार हुई महिला अपने घर पहुँची और थैले में अंगूठी नहीं मिलने पर थाने में पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ठगी करने वालों की तलाश में जुटी है। 
  सूत्रों के अनुसार दोपहर में थाने पहुँची शिवाजी वार्ड पनागर निवासी सोमप्रभा जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे रोजाना की तरह सुबह साढ़े 9 बजे, घर के पास स्थित सिंघई जैन मंदिर गयी थीं। मंदिर में पूजा-पाठ करने के बाद 11 बजे के करीब वे वापस घर लौट रही थीं। तभी रास्ते में एक व्यक्ति ने आवाज देकर रोका और कहा कि मंदिर के सामने खड़े भैया आपको बुला रहे हैं। लौटकर महिला जब मंदिर के पास पहुँची तो उसने खुद को पुलिस वाला बताते हुए कहा कि हनुमान मंदिर के पास मर्डर हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से आप अपनी सोने की अंगूठी उतारकर रख लो और उसने फिर दोनों हाथों से सोने की अंगूठी उतारकर थैले में रखी और थैले की चेन बंद करते हुए घर जाने के लिए कहा। घर पहुँचकर महिला ने अपने छोटे बेटे प्रिंस कुमार को बताया तो उसने तत्काल थैला खोलकर देखा लेकिन अंगूठी गायब थी। ठगी का पता चलने पर महिला अपने बेटे व दामाद के साथ तत्काल ठगों की तलाश करने निकली लेकिन उनका कुछ पता नहीं चलने पर थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला की रिपोर्ट पर धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस हुलिये के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। 
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएँ 
इस तरह की घटनाएँ पहले भी कई बार हो चुकी हैं। वारदात करने वाले विशेष गिरोह के सदस्य कुछ वारदातों को अंजाम देने के बाद भूमिगत हो जाते हैं। इस तरह की वारदात करने वाले अधिकांश वारदातों में महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं। वहीं इस तरह की घटनाओं के बाद पुलिस के हरकत में आते ही ऐसी घटनाएँ थम जाती हैं। 
 

Created On :   14 Dec 2020 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story