मिलिट्री हॉस्पिटल की दीवार फांदकर फुटबॉल ग्राउंड पहुँचा तेंदुआ लोगों में दहशत

Panic among people reached the football ground by climbing the wall of the Military Hospital
मिलिट्री हॉस्पिटल की दीवार फांदकर फुटबॉल ग्राउंड पहुँचा तेंदुआ लोगों में दहशत
मिलिट्री हॉस्पिटल की दीवार फांदकर फुटबॉल ग्राउंड पहुँचा तेंदुआ लोगों में दहशत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मिलिट्री हॉस्पिटल से लगे जंगली एरिया में मूवमेंट करने वाला एक तेंदुआ बुधवार की सुबह करीब 5 बजे शिकार की तलाश में अस्पताल की दीवार फांदकर फुटबॉल ग्राउंड पहुँच गया। तेंदुए को देखकर ग्रांउड में मौजूद कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे, जिसकी वजह से ग्राउंड में मॉर्निग वॉक के लिए पहुँचे कुछ लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। प्रत्यक्षदर्शी नरेश रजक ने बताया कि तेंदुआ दीवार किनारे कुछ देर खड़ा रहा, लेकिन जैसे ही कुत्तों का झुंड एकत्रित हुआ और हमले की आशंका हुई तो वह वापस दीवार पर चढ़ गया। नरेश के मुताबिक तेंदुआ दीवार पर करीब पाँच मिनट खड़ा रहा और इसके बाद वह दीवार के अंतिम छोर तक पैदल चलने के बाद छलांग मारकर जंगल की तरफ चला गया। उल्लेखनीय है कि आर्मी एरिया से लगे जंगल में कई तेंदुए विचरण कर रहे हैं। पूर्व में भी मिलिट्री हॉस्पिटल के पीछे से तेंदुआ सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित फुटबॉल ग्राउंड में पहुँच चुका है। वन्य प्राणी विशेषज्ञों का कहना है कि डुमना से ठाकुरताल के बीच बने तेंदुए के नए कॉरिडोर का बड़ा हिस्सा आर्मी एरिया से होकर गुजरता है। यही वजह है कि अक्सर शिकार की तलाश में तेंदुए रहवासी एरियों में भी पहुँच जाते हैं। 
तीन दिन से दहशत फैला रहा था साँप
भेड़ाघाट चौराहा के समीप रहने वाले मनीष साहू के घर में तीन दिन से एक साँप की दहशत फैली हुई थी। परेशान साहू परिवार ने बुधवार की सुबह सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देकर बुलाया जिसके बाद गजेन्द्र ने एक घंटे की मशक्कत के बाद स्टोर रूम में छिपे पाँच फीट लंबे कोबरा प्रजाति के साँप को पकड़कर परिवार को राहत पहुँचाई। 

Created On :   8 July 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story