- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दहशत - ठाकुरताल से लगे रहवासी एरिया...
दहशत - ठाकुरताल से लगे रहवासी एरिया में शाम ढलते ही सन्नाटा-नयागाँव में फिर तेंदुए की एंट्री, कई स्थानों पर मूवमेंट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । एमपीईबी के नयागाँव इलाके में एक बार फिर तेंदुए के कुनबे की एंट्री होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। पिछले तीन दिन में नयागाँव सोसायटी और बरगी हिल्स के अलग-अलग रहवासी एरियों में एक नर तेंदुआ और दो शावकों के साथ मादा तेंदुआ घूमती नजर आई है। हालाँकि अभी तक ये वन्य जीव सार्वजनिक जगहों और घरों से दूर ही दिखे हैं, लेकिन दहशत के कारण शाम ढलते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। वन विभाग की तरफ से इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, क्योंकि शुरू से वन विभाग तेंदुओं के मूवमेंट को लेकर नियमों का हवाला देता रहा है, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों की तरफ से जिला प्रशासन और शासन स्तर पर शिकायतें भी की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्ष से ठाकुरताल की पहाड़ी पर तेंदुओं का मूवमेंट देखा जा रहा है। नवम्बर 2019 से अब तक यहाँ आकर बसे तेंदुए कई बार खेल मैदान, बँगले और रहवासी एरिया में शिकार कर चुके हैं और एक एमपीईबी कर्मी पर तेंदुए ने हमला भी किया था। शुरुआती घटनाओं के बाद वन विभाग ने नयागाँव सोसायटी और ठाकुरताल के कई स्थानों पर पिंजरे और ट्रैप कैमरे भी लगवाए थे, लेकिन एक भी तेंदुआ रेस्क्यू टीम के शिकंजे में नहीं आया।
Created On :   28 May 2021 2:26 PM IST