- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुलिस की घेराबंदी से घबराए बदमाश...
पुलिस की घेराबंदी से घबराए बदमाश सिहोरा में कार छोड़कर भागे

डिजिटल डेस्क,सतना। बुकिंग के बहाने ड्राइवर को बीच रास्ते पर फेंककर कार लूट ले गए बदमाश जबलपुर के पास पुलिस की घेराबंदी के चलते गाड़ी छोड़कर भागने पर मजबूर हो गए। पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के महोबा निवासी रवीन्द्र अवस्थी की कार यूपी 95 यू- 8949 को तीन बदमाशों ने बुधवार की शाम को चित्रकूट के लिए बुक किया था, मगर जब देर शाम यहां पहुंचे तो सूनसान जगह पर गाड़ी रुकवाकर रवीन्द्र को बंधक बना लिया और रजौला बाइपास में अद्र्धनग्न फेंककर चंपत हो गए।
तब पीडि़त ने किसी तरह राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचित किया, तो महोबा पुलिस की एक टीम लुटेरों की तलाश में निकल पड़ी। कार में जीपीएस लगे होने से उसकी लोकेशन भी मिल गई, जिस पर सतना, कटनी और जबलपुर में घेराबंदी कराई गई। अंतत: जबलपुर में सिहोरा के पास बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग गए
Created On :   20 Oct 2022 1:26 PM IST












