पंकजा ने समर्थकों की बुलाई बैठक, केंद्र में मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी

Pankaja call a meeting of supporters, displeasure over not being made a minister at the center
पंकजा ने समर्थकों की बुलाई बैठक, केंद्र में मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी
पंकजा ने समर्थकों की बुलाई बैठक, केंद्र में मंत्री न बनाए जाने से नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने छोटी बहन और सांसद प्रीतम मुंडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने से नाराज समर्थकों की बैठक मंगलवार को बुलाई है। पंकजा वरली स्थित अपने कार्यालय में समर्थकों के साथ बैठक करेंगी। भाजपा के बीड़ जिला अध्यक्ष राजेंद्र मस्के ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे पंकजा की ओर से बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे। मस्के ने बताया कि प्रीतम को केंद्र में मंत्री न बनाए जाने से नाराज बीड़ में भाजपा के अब तक 75 पदाधिकारी इस्तीफा दे चुके हैं। 9 जुलाई को पंकजा ने कहा था कि प्रीतम को मंत्री न बनाए जाने के कारण समर्थकों में नाराजगी है।
 

Created On :   12 July 2021 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story