पन्ना - कुड़ई के जंगल में बना रहे थे अवैध हथियार,एक गिरफ्तार

Panna - Illegal weapons were made in Kudai forest, one arrested
पन्ना - कुड़ई के जंगल में बना रहे थे अवैध हथियार,एक गिरफ्तार
पन्ना - कुड़ई के जंगल में बना रहे थे अवैध हथियार,एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ थाना पुलिस द्वारा कुड़ई ग्राम स्थित केन नदी के समीप जंगल में अवैध रूप से हथियार बनाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर मंगलवार क छापामार कार्रवाई में अवैध हथियार बना रहे दो लोगों में से एक आरोपी देवीदीन विश्वकर्मा पिता वृंदावन विश्वकर्मा 45 वर्ष निवासी ग्राम कदारी थाना सिविल लाइन छतरपुर को गिरफ्तार किया गया है । जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में सफल हो गया।  कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस के साथ हथियार निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सामग्री जब्त की गई।
 

Created On :   14 April 2021 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story