- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर...
पन्ना पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर नाबालिग अपह्रता को किया दस्तयाब
डिजिटस डेस्क, पन्ना। थाना पवई में फरियादी द्वारा २० फरवरी २०२२ को रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण करने का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह द्वारा घटना की सम्पूर्ण जानकारी पुलिस अधीक्षक पन्ना को दी गई पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर अपह्रता को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपराध कायमी के 24 घंटे के अंदर मुखबिर सूचना के आधार पर अपह्रता को बस स्टैण्ड पवई से दिनांक २१ फरवरी २०२२ को दस्तयाब किया जाकर अपह्रता से पूंछतांछ कर कथन लिए गये अपहृता के कथनानुसार प्रकरण में अपराध घटित होना नहीं पाया गया है। पुलिस द्वारा अपह्रता को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक अंजली सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक कृष्णकांत, आरक्षक दीपक मिश्रा, महिला आरक्षक अंजली त्रिपाठी, अभिलाषा पाण्डेय, शिवानी सिंह एवं सैनिक पूरन सिंह तथा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   23 Feb 2022 11:04 AM IST