- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चकरा नाला में करंट लगा कर पैंथर का...
चकरा नाला में करंट लगा कर पैंथर का शिकार, 4 संदेही हिरासत में

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के मझगवां वन क्षेत्र के चकरा नाला के पास सोमवार की सुबह साढ़े तीन वर्ष के एक नर पैंथर (तेंदुआ) का शव बरामद किया गया। पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है कि पानी पीने चकरा नाला पहुंचे पैंथर को घात लगा कर बिजली के करंट से मारा गया। वन विभाग की टीम को मौके के आसपास 12 खूटियों के निशान भी मिले हैं। इस सिलसिले में डॉग स्क्वाड की मदद से 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसडीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि पैंथर के मौत के कारणों की असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी। पोस्टमार्टम 31 मई को कराया जाएगा।
चोरी गई थी विद्युत कंपनी की तार-
घटना स्थल बिरसिंहपुर बीट के अंतर्गत पगार कला गांव के पास है। बताया गया है कि दो दिन पहले विद्युत कंपनी की तार भी चोरी गई थी। जहां से पैंथर का शव मिला है, उस बंजर खेत से लगभग 50 मीटर की दूरी से विद्युत कंपनी की 11 केवी बिजली लाइन भी गई हुई है। माना जा रहा है कि इसी बिजली लाइन से चोरी की तार फंसा कर तेंदुए का शिकार गया। गनीमत थी अज्ञात शिकारी शव से छेडख़ानी नहीं कर पाए। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं। शिकारियों के हत्थे चढ़े पैंथर का वजन 45 किलो है।
Created On :   31 May 2022 2:42 PM IST












