पिथौराबाद में मिले पैंथर के पगमार्क, रात में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी

Panthers pugmark found in Pithaurabad, alert release in area
पिथौराबाद में मिले पैंथर के पगमार्क, रात में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी
पिथौराबाद में मिले पैंथर के पगमार्क, रात में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, सतना। वन विभाग के अधिकारी टीम लगाकर निगरानी कराने का दावा कर रहे है, लेकिन वन्य जीवों के खेतों में घूमने की समस्या का समाधान अब तक नहीं कराया जा सका है। उचेहरा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह पैंथर के पगचिह्न मिलने से दहशत का माहौल बन गया। खेतों पर जाने से लोग घबरा रहे हैं।   

वन विभाग को दी खबर
उचेहरा थाना इलाके के पिथौराबाद गांव में सोमवार की सुबह पैंथर के पगमार्क देखे जाने के बाद इलाके में दहशत है। एहतियाती तौर पर वन विभाग ने भी ग्रामीणों को रात में घर से नहीं निकलने की चेतावनी दी है। पैंथर के पगमार्क को सबसे पहले गांव के ही एक किसान रामबिहारी परौहा ने सुबह 11बजे के करीब अपने खेतों में देखा। उन्होंने वन विभाग के डिप्टी रेंजर रवि कांत वर्मा और वनरक्षक अशोक पांडेय को खबर दी।   

मादा पैंथर पिथौराबाद पहुंची
सरसरी तौर पर उचेहरा के रेंजर रमाशंकर त्रिपाठी की राय में पगमार्क मादा तेंदुए के हैं। माना जा रहा है कि ये मादा पैंथर महाराजपुर घाटी से पिथौराबाद पहुंची और अब उसका मूवमेंट पुन: धनिया बीट की ओर है। मगर, बावजूद इसके आशंका इस बात को लेकर भी है कि पगमार्क किसी टाइगर के भी हो सकते हैं?  गौरतलब है, परसमनिया पठार इलाके में पिछले एक हफ्ते से टाइगर की दहाड़ सुनी जा रही है। पन्ना टाइगर रिजर्व से बाघों का आवागमन प्राय: होता रहता है।

एक सप्ताह से सुन रहे टाइगर की दहाड़
एक सप्ताह से परसमनिया पठार इलाके में टाइगर की दहाड़ सुनी जा रही है। किसान नेता राम बिहारी परोहा के खेत में पगचिह्न मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार सुबह भी खेत पर इसी तरह के पगमार्ग मिले, जिससे बाघिन व शावक होने की बात निकलकर सामने आ रही है। खेत में बाघ की मौजूदगी का अहसास ग्रामीणों को हुआ है। खेत पर काम करने गए मजदूरों ने बाघ के पगचिह्न देखे तो उनके पसीने छूट गए। वह पहले खेत से निकलकर बाहर आए। चीख पुकार होने पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए।

अकेले खेत में न जाएं लोग
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। काफी पड़ताल करने के बाद पगमार्क को ट्रेस किया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को अकेले खेत पर न जाने की सलाह दी गई है।

 

Created On :   7 Jan 2019 9:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story