दो ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा लेकिन खाना बनाने अनुमति नहीं

Pantry car facility in two trains but cooking is not allowed
दो ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा लेकिन खाना बनाने अनुमति नहीं
दो ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा लेकिन खाना बनाने अनुमति नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर से चलने वाली दो ट्रेनों जम्मू-तवी और जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रियों को गरमा-गरम खाना, स्नैक्स और चाय-कॉफी मिलती रहे, इसके लिए रेल प्रशासन ने दोनों ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध कराई थी, लेकिन अभी तक पेंट्री कार में भोजन पकाने की अनुमति नहीं मिलने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन को भेजी शिकायतों में जम्मू-तवी और जबलपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के यात्रियों ने कहा कि लंबी दूरी के सफर में उन्हें पेंट्री कार का फायदा नहीं मिल रहा है। ट्रेन में पेंट्री कार में भोजन पकने की बजाय पैक्ड फूड उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी भूख नहीं मिट पा रही है।  
भोजन पका नहीं सकते, लेकिन वितरण की अनुमति है - वहीं इस मामले में सीनियर डीसीएम विश्व रंजन का कहना है िक कोरोना काल की शुरूआत में ट्रेनों में पेंट्री कार की सुविधा को बंद कर दिया गया था। अब लॉकडाउन के कई फेज गुजर जाने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। नियमानुसार पेंट्री कार में भोजन पकाने की अनुमति नहीं है, लेकिन भोजन सामग्री को तैयार कर उसे वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर यात्रियों को गर्म भोजन नहीं मिल पा रहा है तो इसकी जाँच कराई जाएगी। 

Created On :   2 Jan 2021 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story