वकील के जरिए भेजा पत्र- मांगा दो सप्ताह का समय 

Parab did not appear before ED, Letter sent through lawyer, sought two weeks time
वकील के जरिए भेजा पत्र- मांगा दो सप्ताह का समय 
ईडी के सामने पेश नहीं हुए परब वकील के जरिए भेजा पत्र- मांगा दो सप्ताह का समय 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। समन के दवाब में मंगलवार को परब ने वकील के जरिए पत्र भिजवाया जिसमें पूर्वनियोजित कार्यक्रमों के चलते व्यस्तता का हवाला देकर पेशी के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। ईडी ने मनी लांडरिंग मामले में रविवार को समन भेजकर परब को मंगलवार सुबह 11 बजे सवालों के जवाब देने के लिए जांच एजेंसी के दक्षिण मुंबई स्थित ऑफिस में पेश होने को कहा था। 

ईडी को भेजे गए अपने पत्र में परब ने यह भी लिखा है उन्हें नोटिस में पूछताछ की वजह नहीं बताई गई है। उन्होंने जांच एजेंसी से मांग की है कि वह जांच की वजह साफ करे जिससे वे पूछताछ के दौरान सही जानकारी दे सकें। उन्होंने ईडी से अपने खिलाफ मामले से जुड़ी जानकारी मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्हें मंगलवार को एक पूर्वनिर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होना है इस लिए मोहलत दी जाए। उन्होंने पेशी के लिए ईडी से दो सप्ताह का समय मांगा है। 

दरअसल एंटीलिया के बाहर विस्फोटक भरी कार खड़ी करने और कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने एक पत्र लिखकर दावा किया था कि परब ने उन्हें मुंबई महानगर पालिका के 50 ठेकेदारों की सूची सौंपी थी और उसने 2-2 करोड़ रुपए वसूली करने को कहा था। वाझे ने यह पत्र एनआईए कोर्ट को सौंपने की कोशिश की थी लेकिन अदालत ने तरीके का हवाला देते हुए इसे स्वीकार नहीं किया था। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने परब को समन जारी किया था। पर पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरह वे भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए।    
 

Created On :   31 Aug 2021 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story