- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बेटे की हुई हत्या ! न्याय पाने...
बेटे की हुई हत्या ! न्याय पाने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे मां बाप
डिजिटल डेस्क सिवनी । बरघाट में फंदे पर झूलते हुए मिले एक युवक की लाश के मामले में उसके माता पिता ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की हैं। आरोप है कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर खुदखुशी नहीं की है बल्कि उसे मारकर फं दे पर लटकाया गया है। इस मामले में बरघाट थाना प्रभारी को हटाकर प्रकरण की जांच का जिम्मा उच्च अधिकारी को सौंपे जाने की मांग मृतक के पिता ने की है।गौरतलब है कि बरघाट मुख्यालय में संदीप बोपचे का शव एक अक्टूबर को फंदे पर लटका मिला था।
बेटे को मिली थी धमकी
पीडि़त पिता का कहना है कि 30 सितंबर को उसका बेटा संदीप उर्फ विक्की दशहरा देखने घर से निकला था। शाम करीब 4 बजे उत्कृष्ट स्कूल के सामने संदीप का एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान एक लड़की भी उसके साथ थी, दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए बरघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां लड़की के परिजनों ने पहुंचकर संदीप को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अगले दिन संदीप की लाश तालाब क्षेत्र के महामाया गोदाम के निकट फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
जांच की मांग
पीडि़त का कहना है कि मृतक संदीप के शरीर में गहरे घाव पाए गए थे। हाथ की नस भी कटी हुई थी, इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है, भूख हड़ताल पर बैठे दिलीप बोपचे का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब वह अपना अनशन जारी रखेंगे। पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।थाना प्रभारी को हटाकर प्रकरण की जांच का जिम्मा उच्च अधिकारी को सौंपे जाने की मांग मृतक के पिता ने की है।
इनका कहना है
इस मामले की जांच कराई जा रही है। पूरी जांच का जिम्मा बरघाट एसडीओपी को सौंपा गया है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
तरुण नायक एसपी
Created On :   7 Nov 2017 4:11 PM IST