उच्च शिक्षा का दर्जा बढ़ाने नैक मूल्यांकन के लिए महाविद्यालयों को मार्गदर्शन के लिए परीस स्पर्श योजना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में उच्च शिक्षा का दर्जा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) औरएनबीए मूल्यांकन की दृष्टि से महाविद्यालयों को मार्गदर्शन के लिए ‘परीस स्पर्श’ योजना शुरू करने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। राज्य में फिलहाल 3 हजार 346 महाविद्यालयों में से 1 हजार 368 महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन हो गया है। जबकि 1 हजार 978 महाविद्यालयों का नैक मूल्यांकन बाकी है। वहीं 704 तकनीकी महाविद्यालयों का भी एनबीए मूल्यांकन नहीं हुआ है। इस योजना पर 13 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च को मंजूरी दी गई है। मुंबई विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में महाविद्यालयों के मूल्यांकन के लिए मार्गदर्शन की जरूरत होने का निष्कर्ष निकाला गया था। इसके अनुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की परामर्शके तर्ज पर राज्य सरकार ने ‘परीस स्पर्श’ योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इस योजना की अवधि तीन साल की होगी। इसके लिए राज्य सलाहकार समिति, विश्वविद्यालय स्तर की समिति और जिला स्तर समिति गठित की जाएगी। इन समितियों के माध्यम से महाविद्यालयों के मार्गदर्शन के लिए संस्थाओं का चयन किया जाएगा।
Created On :   5 April 2023 9:04 PM IST